सहारनपुर: जिले के गागलहेड़ी गांव से भगवानपुर के रास्ते हरिद्वार से आने-जाने वाले हर कांवड़िया को महात्मा ज्योतिबा फुले चौक से होकर गुजरना पड़ता है. शिव भगत कांवड़ियों के स्वागत में थाना प्रभारी और ग्राम प्रधान की अगुवाई में पूरे गांव को भव्य तरीके से सजाया हुआ है. हरिद्वार से लेकर पूरे कांवड़ मार्ग पर किसी भी गांव में लाइटों की ऐसी व्यवस्था नहीं की गई जो गागलहेड़ी गांव में देखी जा रही है.
क्या है पूरा मामला-
- गागलहेड़ी गांव के हर मकान दुकान को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
- खास बात ये है कि यह लाइटिंग हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगों ने मिलकर की है.
- मुसलमानों ने अपने खर्च से अपनी दुकानों और मकानों को सजाया हुआ है.
- कांवड़ियों की सेवा के लिए कांवड़ सेवा शिविर भी लगाया गया है.
- गागलहेड़ी गांव में सुंदर झांकी और जागरण भी किया जा रहा है.