उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर : कावड़ियों के स्वागत में जगमगा रहा गागलहेड़ी गांव, हिन्दू-मुसलमान कर रहे स्वागत

जैसे-जैसे महाशिरात्रि का पर्व नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कांवड़ियों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है. कांवड़ियों के स्वागत में गांव गागलहेड़ी के लोगों ने पूरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया हुआ है.

कावड़ियों के स्वागत में सजाया गया गांव

By

Published : Jul 28, 2019, 11:25 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले के गागलहेड़ी गांव से भगवानपुर के रास्ते हरिद्वार से आने-जाने वाले हर कांवड़िया को महात्मा ज्योतिबा फुले चौक से होकर गुजरना पड़ता है. शिव भगत कांवड़ियों के स्वागत में थाना प्रभारी और ग्राम प्रधान की अगुवाई में पूरे गांव को भव्य तरीके से सजाया हुआ है. हरिद्वार से लेकर पूरे कांवड़ मार्ग पर किसी भी गांव में लाइटों की ऐसी व्यवस्था नहीं की गई जो गागलहेड़ी गांव में देखी जा रही है.

कावड़ियों के स्वागत में सजाया गया गांव

क्या है पूरा मामला-

  • गागलहेड़ी गांव के हर मकान दुकान को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
  • खास बात ये है कि यह लाइटिंग हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगों ने मिलकर की है.
  • मुसलमानों ने अपने खर्च से अपनी दुकानों और मकानों को सजाया हुआ है.
  • कांवड़ियों की सेवा के लिए कांवड़ सेवा शिविर भी लगाया गया है.
  • गागलहेड़ी गांव में सुंदर झांकी और जागरण भी किया जा रहा है.

गांव के हिन्दू मुसलमानों ने मिलकर यह व्यवस्था की हुई है. जिससे कावड़ियों का स्वागत अच्छे से किया जा सके. शिवभक्तों के स्वागत में किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाये. लाइटों से जगमगाता गांव गागलहेड़ी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल तो बन ही चुका है साथ फिरकापरस्त ताकतों के मुंह पर तमांचे का काम भी कर रहा है.
-बिजेंद्र धीमान, ग्राम प्रधान

ग्रामीणों का कहना है थाना प्रभारी आदेश त्यागी की पहल पर गागलहेड़ी गांव में शुरू हुई यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी. सभी त्यौहार इसी तरह हिन्दू-मुसलमान मिलकर मनाते रहेंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details