सहारनपुर:दिल्ली के बाद अब सहारनपुर, शामली और मुजफरनगर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अक्टूबर महीने में होने वाले त्योहारों पर देश को दहलाने की कोशिश में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन है. वहीं जिले के रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर संघन चैकिंग अभियान चलाया गया है.
कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश में मात खाने से खीज रहे पाकिस्तान ने एक बार फिर से देश के अंदर अशांति फैलाने की साजिश रची है. इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के जम्मू-कश्मीर के कमांडर अबू उस्मान को सौंपी है, जिसके चार आत्मघाती हमलावर दिल्ली पहुंच चुके हैं. खुफिया एजेंसियों ने इस महीने आने वाले त्योहार को ध्यान में रखते हुए आतंकियों के निशाने पर होने का कैटेगरी 4-इनपुट जारी किया है, जिसमें दिल्ली के बाद अब सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में भी अलर्ट कर दिया गया है.
प्रमुख स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. वहीं स्टेशन, बस अड्डों के साथ होटल रेस्टोरेंट में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पश्चमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, शामली और फतवों की नगरी देवबंद का आतंकी कनेक्शन रहा है. आईबी के इनपुट के बाद सुरक्षा की दृष्टि पश्चमी उत्तर प्रदेश को भी रेड अलर्ट पर रखा गया है.