उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: आतंकी हमले को लेकर दिल्ली के बाद सहारनपुर में भी हाई अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3 से 4 आतंकी घुसे हैं, जिसके बाद देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं सहारनपुर जिले में प्रमुख स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. स्टेशन, बस अड्डों के साथ होटल-रेस्टोरेंट में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

आतंकी हमले को लेकर सभी जगह हाई अलर्ट जारी.

By

Published : Oct 4, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:दिल्ली के बाद अब सहारनपुर, शामली और मुजफरनगर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अक्टूबर महीने में होने वाले त्योहारों पर देश को दहलाने की कोशिश में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन है. वहीं जिले के रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर संघन चैकिंग अभियान चलाया गया है.

आतंकी हमले को लेकर सभी जगह हाई अलर्ट जारी.

कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश में मात खाने से खीज रहे पाकिस्तान ने एक बार फिर से देश के अंदर अशांति फैलाने की साजिश रची है. इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के जम्मू-कश्मीर के कमांडर अबू उस्मान को सौंपी है, जिसके चार आत्मघाती हमलावर दिल्ली पहुंच चुके हैं. खुफिया एजेंसियों ने इस महीने आने वाले त्योहार को ध्यान में रखते हुए आतंकियों के निशाने पर होने का कैटेगरी 4-इनपुट जारी किया है, जिसमें दिल्ली के बाद अब सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में भी अलर्ट कर दिया गया है.

प्रमुख स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. वहीं स्टेशन, बस अड्डों के साथ होटल रेस्टोरेंट में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पश्चमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, शामली और फतवों की नगरी देवबंद का आतंकी कनेक्शन रहा है. आईबी के इनपुट के बाद सुरक्षा की दृष्टि पश्चमी उत्तर प्रदेश को भी रेड अलर्ट पर रखा गया है.

खुफिया विभाग और सुरक्षा एजेंसियां सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों पर निगरानी रखे हुए हैं, जिसके चलते शुक्रवार की शाम तीनों जिलों के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, रेस्टोरेंट समेत बसों और ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस ने ट्रेनों में घुसकर न सिर्फ गाड़ियों की तलाशी ली, बल्कि संदिग्ध यात्रियों के बैग, सामान भी खंगाले.

सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि तीनों जिलों की पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारियों को विशेष सतकर्ता बरतने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. इसके अलावा आतंकियों की शरणस्थली बताए जाने वाले देवबंद में भी विशेष रूप से खुफिया एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.

वहीं आगामी त्योहार को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए बहार से अतिरिक्त फोर्स भी मंगवाई जा रही है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डे और भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी लगातार चेकिंग कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details