उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा के बाद सहारनपुर में अलर्ट, देवबंद में भारी पुलिस फोर्स तैनात - CAA और NRC

CAA और NRC को लेकर दिल्ली में हुई भीषण हिंसा के बाद सहारनपुर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. सिविल पुलिस के साथ आरएएफ के जवान तैनात किए गए हैं. वहीं खुफिया तंत्र और साइबर महकमा भी सक्रिय है. एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि वह पूरी तरह से अलर्ट हैं किसी भी हालत में उपद्रव नहीं होने देंगे.

etv bharat
दिनेश कुमार पी, एसएसपी

By

Published : Feb 27, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा के बाद फतवों की नगरी देवबंद में CAA के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. प्रशासन ने देवबंद में आरएएफ के साथ पीएसी बल तैनात कर दिया है. वहीं ईदगाह मैदान के चारों ओर भारी पुलिस बल से घेरा कर लिया गया है. संदिग्धों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया चलाया जा रहा है, ताकि अफवाह फैलाने वाले और माहौल खराब करने वालों पर नजर रखी जा सके.

सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही नजर.

मुस्लिम महिलाएं कर रही हैं प्रदर्शन
ईटीवी भारत से बातचीत में एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि पिछले एक महीने से देवबंद के ईदगाह मैदान में CAA और NRC के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन जारी है. ईदगाह के चारों तरफ सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. हर आने-जाने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. खास तौर पर इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा कि कहीं कोई संदिग्ध ईदगाह मैदान में किसी प्रकार का असलहा, हथियार न लेकर घुस जाए.

चप्पे-चप्पे पर है पुलिस की निगरानी
इसके अलावा सहारनपुर शहर और देहात के अन्य इलाकों में हमारे सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. जिले भर में आरएएफ, आरआरएफ और पीएसी की कई कंपनी के साथ स्थानीय पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी हुई है. फैल रही अफवाहों को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है. एसएसपी ने बताया कि शांति समिति और गणमान्य लोगों के साथ शांति बनाए रखने के लिए अपील और बैठक की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः-सहारनपुर: एमसीआई से आई टीम ने मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण

देवबंद में बड़ी संख्या में फोर्स लगाई गई है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बड़ी संख्या में शरारती तत्वों की चिन्हित कर नोटिस जारी किया गया है. अगर कोई इस दौरान हिंसा भड़काने की कोशिश करता पाया जाता हैं, तो उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details