उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन ने गुलदार के शावक को कुचला, मौके पर ही हुई मौत - सामाजिक वानिकी वन प्रभाग

सहारनपुर में वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक (Guldar cub dies) की मौत हो गई. सूचना पर रेंजर अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सकों से शावक का पोस्टमार्टम कराया.

सहारनपुर अज्ञात वाहन ने शावक को कुचला मौके पर ही दर्दनाक मौत
सहारनपुर अज्ञात वाहन ने शावक को कुचला मौके पर ही दर्दनाक मौत

By

Published : Oct 24, 2022, 6:46 PM IST

सहारनपुरःजनपद के मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र (Mirzapur Kotwali Area) में दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर वाहन ने एक गुलदार के बच्चे को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्साधिकारी को सूचना दी.

मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्लोकल यूनिवर्सिटी (Glocal University Saharanpur) के सामने रविवार की देर रात्रि वाहन से कुचलकर गुलदार के शावक की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही रेंजर अरविंद कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी रेंजर सुखपाल सैनी, राजेन्द्र सिंह, वन रक्षक दीपांशु पंवार, सचिन कुमार व पप्पन कुमार मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सहारनपुर के डीएफओ कन्हैया पटेल व वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ से विक्रम तोमर भी मौके पर पहुंच गए. वन विभाग के कर्मचारियों ने शावक के शव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सकों को सूचना दी. इसके बाद शावक के बच्चे का तीन पशु चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया.


सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सहारनपुर (Social Forestry Forest Division) के डीएफओ (DFO of Saharanpur) अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हाईवे के किनारे पर वाहनों को कम रफ्तार से चलाने के श्लोगन लिख कर बोर्ड लगाए जायेंगे. जिससे वन जीवों को बचाया जा सके.
यह भी पढ़ें- दिवाली पर महिला डॉक्टर ने दुकानदारों के दीयों को फोड़ा और की अभद्रता, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details