सहरानपुरः कोरोना वैक्सीन नहीं लगावाने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिए बयान पर राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है. बीजेपी लगातार उन पर पलटवार कर रही है. इसी क्रम में बीजेपी जिला मंत्री गणराज राणा ने कहा कि यह उनकी ओछी राजनीति है.
कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश के बयान की गणराज ने की निंदा
कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव के बयान के बाद राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सहारनपुर जिले के बीजेपी मंत्री गणराज राणा ने कहा कि लगता है सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपनी मानसिक स्थिति खो बैठे हैं.
जाति देखकर नहीं होती बीमारी
देवबंद के भाजपा नेता ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव के बयान की निंदा करते हुए कहा- कोरोना किसी जाति या धर्म को देखकर नहीं होता. वैक्सीन पर राजनीति करना उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है.
उमर अब्दुल्ला के बयान का स्वागत
भाजपा के जिला मंत्री गजराज राणा ने कहा है कि दवाई किसी एक धर्म विशेष की नहीं होती और न ही बीमारी जात बिरादरी देख कर होती है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का वैक्सीन को भाजपाई बताना बड़ा ही गैर जिम्मेदाराना बयान है. ऐसा लगता है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्हें तुरंत अपना इलाज कराना चाहिए. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के वैक्सीन को लेकर दिए गए बयान का उन्होंने स्वागत किया है.