सहारनपुर: थाना नानौता क्षेत्र के गांव कल्लरपुर में कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति को जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर शनिवार को ब्राह्मण समाज के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और आवाज बुलंद की. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर रोष व्याप्त किया.
सहारनपुर: ब्राह्मणों की हो रही हत्याओं पर ब्राह्मण समाज में रोष, सीएम के नाम ज्ञापन - ब्राह्मण समाज में रोष
सहारनपुर जिले में शनिवार को ब्राह्मण सभा के लोगों ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. इन लोगों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार पूरे देश में ब्राह्मणों की हत्याएं हो रही हैं और सरकार इसपर चुप्पी साधी है. वहीं कल्लरपुर में ब्राह्मण की जलाकर हुई हत्या मामले में 10 लाख मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग की गई.
ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा है कि देश और प्रदेश में ब्राह्मण समाज को लगातार टारगेट कर उनकी हत्या की जा रही है. जिसमें उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी से जवाब मांगा है कि आप ब्राह्मणों की हत्या पर क्यों चुप हैं. क्यों आप कुछ नही बोलते हैं. सहारनपुर में कुछ दिन पहले ब्राह्मण समाज के एक व्यक्ति की जलाकर हत्या कर दी गई और उसके शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया था. जिसको लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की.
इस दौरान पहुंचे ब्राह्मण समाज के लोगों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर प्रदेश में ब्राह्मणों की हो रही हत्याओं पर रोक नहीं लगी तो, ब्राह्मण समाज बड़ा प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.