सहारनपुर:जिले में कई शर्तों के साथ लॉकडाउन को खोला गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग बाजारों में उमड़ने लगे और अपनी जरूरत का सामान खरीदने लगे. वहीं फल विक्रेताओं को कोई खरीददार नहीं मिल रहा है. कोरोना के डर से लोग अभी फलों को खरीदने से हिचकिचा रहे हैं, जिससे फल विक्रेताओं के सामने रोजी-रोटी का सवाल खड़ा हो गया है.
फल विक्रेताओं का कहना है कि कोरोना संकटकाल में वे काफी परेशान हो चुके हैं. कोरोना के डर से ग्राहक फल नहीं खरीद रहे हैं. इससे बिक्री बहुत ही कम हो रही है, खरीदकर लाए माल की आधी बिक्री भी नहीं हो पा रही है.