सहारनपुर:जिले में ऑनलाइन शराब देने की धोखाधड़ी करने का मामला आया सामने आया है. लॉकडाउन में शराब पूरी तरह से बंद है. कुछ लोग ऑनलाइन और कांटैक्ट के माध्यम से शराब घर पहुंचाने का दावा कर कर रहे हैं. इस ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए लोगों को एसपी सिटी ने जानकारी दी है. साथ ही इससे बचने की अपील की है.
ऑनलाइन के माध्यम से घरों पर शराब की डिलीवरी
जिले में लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिससे किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. ऐसे में कुछ धोखेबाज लॉकडाउन होने का फायदा उठा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन कुछ लोगों के माध्यम से ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी करने वाले लोग ऑनलाइन के माध्यम से घरों पर शराब डिलीवरी करने के नाम पर ठगी कर रहे हैं.
सहारनपुर: शराब की ऑनलाइन होम डिलिवरी के नाम पर हो रही ठगी - liquor in saharanpur
लॉकडाउन के समय शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसी का फायदा उठाते हुए सहरानपुर में कुछ ठग ऑनलाइन और कांटैक्ट के माध्यम से शराब की डिलीवरी घर तक करवाने की ठगी कर रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए एसपी सीटी ने लोगों से अपील की है कि इस ठगी से बचें और ऐसे लोगों के बारे में नजदीकी थाने में जानकारी दें.
लॉकडाउन लागू होने की वजह से शराब की बिक्री पूर्णत: प्रतिबंधित है. इस परिस्थिति का लाभ उठाने के लिए कुछ शरारती तत्वों ने एक नया पैंतरा शुरू किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से ऑनलाइन या फोन से वार्ता कर उनके घर पर ही शराब डिलीवर करेंगे. इस प्रकार का छल कर लोगों को ठगने का काम किया है, जिसमें कुछ लोग फंसे भी हैं. इस लिए लोगों से अपील की है कि इस तरह के किसी भी प्रस्ताव से बचें.इस समय शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
विनीत भटनागर,एसपी सिटी, सहारनपुर