उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: सांप दिखाकर की 72 लाख रुपयों की ठगी, 4 आरोपी गिरफ्तार

सांप दिखाकर 72 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को गिरफ्तार युवकों के पास से 11 लाख रुपये और एक छुरी बरामद की है.

etv bharat
सहारनपुर : दुमोंहा सांप दिखाकर की लाखों रुपये ठगी

By

Published : Nov 20, 2019, 9:20 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:थाना चिलकाना में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया. इन पर पंजाब में जीरकपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को दोमुंहा सांप दिखाकर 72 लाख की ठगी करने का आरोप है. 13 अक्टूबर को श्रवण कुमार निवासी जीरकपुर ने 6 अभियुक्तों के खिलाफ अपराध संख्या 506/19 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.

मामले की जानकारी देते एसपी सिटी.

पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक पंजाब के जीरकपुर में रहने वाले एक व्यक्ति से हुई 72 लाख रुपये की ठगी का बंटवारा कर रहे हैं. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए चारों अभियुक्तों की घेरबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को अभियुक्तों के पास से 11 लाख रुपये और एक छुरी बरामद की है. पकड़े गए चारों अभियुक्तों ने बताया कि उनके गिरोह में कुल 6 लोग शामिल थे, जिनमें से उनके 2 साथी अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.

ये अपराघी भोले-भाले लोगों को ठगने का काम करते हैं. अभियुक्तों ने श्रवण कुमार को सांप कीअंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंची कीमत होने का दावा किया. बदले में 72 लाख रुपये की ठगी इस गैंग ने की. बाकी के फरार दो अभियुक्तों की तलाश जारी है.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details