सहारनपुरःयोगीराज में अपराधी स्वयं पुलिस के सामने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं. शनिवार को बेहट कोतवाली (Behat Kotwali) क्षेत्र में 4 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. चारों अपराधियों ने अपराध न करने की कसमें भी खाई है.
बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि समर्पण करने वाले चारों शातिर किस्म के गौकश हैं. इनके खिलाफ गोकशी के कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गोकशों ने उनके सामने समर्पण करते हुए, गौकशी कभी नहीं करने की शपथ ली. इसके अलावा अपराध से तोबा करते हुए भविष्य में पुलिस की मदद करने का भरोसा दिलाया है. चारों अपराधी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर कलां निवासी रहमान पुत्र दिलशाद, इनाम पुत्र इकराम, रिजवान पुत्र तासीन एवं फैजान पुत्र दिलशाद अपने हाथों में शपथ पत्र लेकर कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.