सहारनपुर:थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने गुरुवार को गोकशी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
गुरुवार को थाना रामपुर मनिहारान पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव फतेहपुर गुर्जर के जंगल मे न सिर्फ गोकशी हो रही है बल्कि उसके अवशेष पास के रजवाहे में फेंके गए हैं. गोवंशों के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश था. पुलिस ने आनन फानन में मौके पर पहुंचकर अवशेषों को कब्जे में ले लिया और मामला दर्जकर जांच में जुट गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता को लेते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों से पूछताछ की है.