सहारनपुर: देवबंद के ईदगाह मैदान में चल रहे प्रोटेस्ट के पीछे पूर्व सपा विधायक मावीय अली का हाथ बताया जा रहा है. इसी के चलते पुलिस प्रशासन ने पूर्व सपा विधायक और उनके बेटे समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं सैकड़ों लोगों को नोटिस भी दिया गया है. इस पर पूर्व सपा विधायक ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार जमकर हमला बोला और कहा कि सरकार जनता का उत्पीड़न कर उसकी आवाज दबाना चाहती है.
पूर्व सपा विधायक ने बीजेपी पर किया हमला. मावीय अली ने दी सफाई
मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व विधायक मावीय अली ने अपनी सफाई देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. पूर्व विधायक ने केंद्र और राज्य दोनों ही सरकार पर हमला बोलते हुए उसे तानाशाह बताया है.
देवबंद में लगातार चल रहा मुस्लिम महिलाओं का आंदोलन
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है. CAA और NRC के खिलाफ जहां दिल्ली में भारी हिंसा हुई, वहीं फतवों की नगरी देवबंद में भी पिछले एक महीने से मुस्लिम महिलाओं का आंदोलन लगातार जारी है. आंदोलन के पीछे सपा के पूर्व विधायक मावीय अली का हाथ होना बताया जा रहा है.
यूपी सरकार और पुलिस पर लगाए आरोप
मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद सपा के पूर्व विधायक मावीय अली और उनके समर्थकों में खलबली मची हुई है. यही वजह है कि मावीय अली ने अपने बचाव में प्रेस वार्ता कर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस और बीजेपी सरकार देश की जनता का उत्पीड़न कर उसकी आवाज दबाना चाहती है. देवबंद के ईदगाह मैदान में धरना प्रदर्शन चल रहा है, जिसको लेकर हमारे खिलाफ झूठे मुकदमे लिखे गए हैं.
यह भी पढ़ेंः-सहारनपुर: कोरोना वायरस के शक में आया युवक, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
पूर्व सपा विधायक ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह गुंडों जैसी भाषा का प्रयोग कर लोगों को डरा रहे हैं. जब दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आये हुए थे, उस दौरान सरकार की तमाम इंटेलिजेंस दिल्ली में लगी हुई थी. उसके बावजूद भी दिल्ली को मुसलमानों का नरसंहार करने के लिए दंगाइयों के सहारे छोड़ दिया गया. वे दिल्ली में गुजरात की तरह मुसलमानों का संहार करना चाहते हैं. बीजेपी के झूठ के आगे सच्चाई की लड़ाई लड़ते हुए हम मरने और जेल जाने को तैयार हैं.