सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मुस्लिम कद्दावर नेता इमरान मसूद का जादू मुस्लिम मतदाताओं पर नहीं चल पाया. उनकी भाभी बसपा प्रत्याशी खदीजा मसूद भाजपा प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार से महापौर का चुनाव हार गईं. इमरान मसूद मतगणना में धांधली का आरोप लगाकर अपनी साख बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से मतगणना होने की बात कह रहा है. भाजपा प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने बसपा की खदीजा मसूद को 8031 वोटों से शिकस्त दी. राजनीतिक घराने एवं मरहूम पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद की पुत्रवधू होने के बावजूद खदीजा मसूद की राह आसान नहीं हो पाई. हालांकि इमरान मसूद के जुड़वा भाई नौमान मसूद की पत्नी साजिया ने नगर पालिका गंगोह में बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर उनकी साख बचाने की पूरी कोशिश की है.
जाने कौन हैं इमरान मसूद :बता दें कि सहारनपुर में इमरान मसूद मुस्लिम कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं. मुस्लिम समाज में अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं. यही वजह है कि वे जिस दल में जाकर चुनाव लड़ते हैं उसको दूसरे नंबर की पार्टी बना देते हैं. बीजेपी को छोड़कर ऐसा कोई दल नहीं है जहां से इमरान मसूद ने सदस्यता न ली हो. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा, लोकदल समेत सभी दलों में वह अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. लोकसभा और विधानसभा चुनावों में चार बार मुंह की खाने के बाद भी उनके पीछे मुस्लिम मतदाताओं की भीड़ देखी जा सकती है. 2007 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद वह तत्कालीन मौजूदा मंत्री जगदीश राणा को हराकर विधायक बन गए थे. इमरान मसूद मनमाफिक टिकट न मिलने पर हर चुनाव में पार्टी बदलने का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं.
दलित-मुस्लिम गठजोड़ से भी नहीं जिता पाए चुनाव : इमरान मसूद अब खुद चुनाव लड़ने की बजाय अपने परिजनों को चुनाव लड़ाते हैं. नगर पालिका गंगोह में जुड़वा भाई नौमान मसूद की पत्नी साजिया मसूद को बसपा से प्रत्याशी बनाया गया, जबकि सहारनपुर नगर निगम में महापौर के लिए इमरान मसूद की चचेरी भाभी एवं समधन खदीजा मसूद को मैदान में उतारा गया. खदीजा मसूद पहली बार सक्रिय रूप से महापौर का चुनाव लड़ीं. सपा से विधायक आशु मलिक के छोटे भाई नूर हसन मलिक को मैदान में उतारा गया. प्रचार के लिए खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी सहारनपुर में पहुंचे थे. इमरान मसूद के साथ जुड़ा मुस्लिम समाज और बसपा का पारंपरिक दलित वोट भी खदीजा मसूद को जीत नहीं दिला पाया. भाजपा के डॉ. अजय कुमार ने खदीजा मसूद को 8031 वोटों से हराकर नगर निगम के दूसरे महापौर बने.