उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: CAA विरोध में फूंका पुतला, अब छात्र देंगे सामूहिक गिरफ्तारी - पुलिसिया कार्रवाई से आहत छात्र

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबन्द में स्थित इस्लामिया डिग्री कॉलेज के छात्रों पर सीएए के विरोध में चेयरमैन एवं मदरसा संचालक का पुतला फूंकना भारी पड़ रहा है. पुलिस ने इन छात्रों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है.

etv bharat
छात्रों को पुतला फूंकना महंगा पड़ रहा है.

By

Published : Jan 20, 2020, 11:38 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: देवबन्द स्थित इस्लामिया डिग्री कॉलेज के छात्रों को चेयरमैन एवं मदरसा संचालक का पुतला फूंकना महंगा पड़ रहा है. CAA की खिलाफत करने पर पुलिस ने छात्रों के खिलाफ न सिर्फ मुकदमा दर्ज कर लिया है, बल्कि गिरफ्तारी के लिए उनके घरों पर भी दबिश दे रही है, जिसके चलते छात्रों और परिजनों में खलबली मची हुई है. वहीं पुलिसिया कार्रवाई से आहत छात्रों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इन छात्रों ने सामूहिक गिरफ्तारी देने की घोषणा की है.

छात्रों को पुतला फूंकना महंगा पड़ रहा है.

ईदगाह मैदान में छात्र देंगे गिरफ्तारी

सभी छात्र सोमवार की दोपहर ईदगाह मैदान से अपनी गिरफ्तारी देंगे. शनिवार को छात्रसंघ ने इस्लामिया डिग्री कॉलेज के चेयरमैन अजीम उल हक और मदरसा संचालक सैयद शारिक हुसैन का पुतला फूंका था. छात्रों के मुताबिक, उनके पुतले इसलिए फूंके गए थे क्योंकि इस्लामिया डिग्री कॉलेज के चेयरमैन और मदरसा संचालक ने सीएए का समर्थन किया था, जिसके बाद पुलिस ने पुतले फूंकने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने छात्र नेताओं और विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्रों के घरों पर लगातार दबिश देनी शुरू कर दी है.

सोमवार को सभी छात्र ईदगाह मैदान पर पहुंचकर 2 बजे पुलिस को गिरफ्तारी देंगे. हमने कोई लूट या मर्डर नहीं किया है जो पुलिस हमारे घरों पर जाकर गेट तोड़ रही है. महिलाओं से बदतमीजी कर रही है.
फैसल खान, छात्र नेता

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details