उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में पिता और बेटी की सांप के काटने से मौत

सहारनपुर में सांप के काटने से बाप और बेटी की मौत हो गई. एक साथ दो मौतों से गांव में मातम का माहौल है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Aug 13, 2023, 9:11 AM IST

सहारनपुर : सहारनपुर के थाना गंगोह इलाके के गांव बेगी नाजर में शनिवार की देर रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब घर में घुसे जहरीले सांप ने सो रहे बाप-बेटी को काट लिया. आनन फानन में परिजन दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. इलाज के दौरान 7 साल की बेटी मिस्बाह और पिता साजिद ने दम तोड़ दिया. बाप-बेटी की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है.

ग्रामीणों ने सांप को पीट-पीटकर मार डाला.
बता दें कि थाना गंगोह इलाके के गांव बेगी नाजर निवासी साजिद उम्र 29 वर्ष पुत्र लियाकत अली मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था. साजिद के दो लड़के और एक लड़की थी. शनिवार की शाम रोजाना की तरह साजिद अपने घर में परिवार के साथ सोया हुआ था. अचानक जहरीला सांप उनके घर में घुस गया. सांप ने साजिद और उसकी 7 बर्षीय बेटी मिस्बाह को काट लिया.

बताया जा रहा है कि सांप के डसने के बाद दोनों के शरीर में बेचैनी बढ़नी शुरू हो गई. आनन फानन में परिजनो ने साजिद और मिस्बाह को तुरंत डॉक्टरों को दिखाया लेकिन कोई फायदा नही मिला. इसके बाद गंगोह के एक निजी अस्पताल में ले गए लेकिन वहां से भी आराम नही लगा. किसी की कुछ भी समझ मे नही आ रहा था कि उन्हें हुआ क्या है क्योंकि किसी सांप काटे बजाने का पता नही था. इस दौरान 7 वर्षीय मिस्बाह ने दम तोड़ दिया. परिजन साजिद को सहारनपुर जिला अस्पताल के लिए ले जाने लगे तो रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया. बाप-बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

बाप-बेटी की अचानक मौत होने की सूचना मिलते ही उनके घर ग्रामीणों का तांता लग गया। इसी बीच ग्रामीणों की नजर घर में घुसे उस सांप पर पड़ी जिसने बाप-बेटी को डस लिया था. ग्रामीणों ने लाठियों से सांप को मार दिया. ग्रामीणों के मुताबिक सांप बहुत जहरीली प्रजाति का था. रात के अंधेरे में परिजनों को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि साजिद और मिस्बाह को सांप ने काटा है. अगर समय रहते सांप के काटे जाने का पता चल जाता तो शायद उनकी जान बच सकती थी. फिलहाल बाप-बेटी की मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. ग्रामीणों को अपने परिवार की चिंता सताने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details