शाहजहांपुर: जिले में किसान यूनियन ने अर्धनग्न होकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने गन्ने की होली भी जलाई. किसान यूनियन ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं पूरी की गई तो वह 21 दिसंबर को पूरे कलेक्ट्रेट को हल से जोत देंगे. कलेक्ट्रेट में ही खेती करेंगे. इस दौरान किसान यूनियन ने अपने कार्यकर्ताओं से सभी हथियार लाने को कहा है.
किसान यूनियन ने गन्ने की फसल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
गन्ने के समर्थन मूल्य में वृद्धि की मांग को लेकर प्रदेश भर में किसान यूनियन के कार्यकर्ता आंदोलित रहे. वहीं शाहजहांपुर और बुलंदशहर जिले में भी कई तहसीलों पर भाकियू के कार्यकर्ताओं ने गन्ने की फसल को सड़कों पर आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
बुलंदशहर में भी किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
बुलन्दशहरजिले में किसान यूनियन संगठन ने धरना-प्रदर्शन कर गन्ने के समर्थन मूल्य में वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलन किया. गुस्साए किसानों का आरोप है कि पिछले साल का भी अभी तक सम्पूर्ण भुगतान शुगर मिलों के द्वारा नहीं किया गया है. उनका कहना है कि पिछले साल का भी अभी तक करीब 90 करोड़ रुपये का शुगर मिलों पर बकाया है. इस दौरान स्याना में एसडीएम ने किसानों को समझाने की कोशिश की और किसानों के ज्ञापन को लेकर शुगर मिलों के साथ इस बारे में वार्ता करने का आश्वासन दिया.
किसानों ने दी चेतावनी
किसानों ने एसडीएम खुर्जा को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए प्रदर्शन समाप्त कर दिया, लेकिन भाकियू ने सरकार को मांगे पूरी न किये जाने पर 21 दिसंबर को प्रत्येक जिले के जिला मुख्यालयों पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.