उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं को रोका, देहरादून-दिल्ली हाईवे पर बैठे - किसान यूनियन का देहरादून-दिल्ली हाईवे पर धरना

उत्तराखंड सीएम का घेराव करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को सहारनपुर में पुलिस ने रोक लिया. इससे आक्रोशित किसान दिल्ली-देहरादून हाईवे पर धरने पर बैठ गए.

देहरादून-दिल्ली हाईवे पर धरना देते भारतीय यूनियन किसान के कार्यकर्ता.
देहरादून-दिल्ली हाईवे पर धरना देते भारतीय यूनियन किसान के कार्यकर्ता.

By

Published : Nov 19, 2020, 6:12 PM IST

सहारनपुर: किसानों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को उत्तराखंड सीएम का घेराव करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान यूनियन के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोक-झोंक भी हुई. रोके जाने से नाराज किसान दिल्ली-देहरादून हाईवे पर जाम लगाकर धरने पर बैठ गए. किसानों की मांग है कि उन्हें उत्तराखंड सीएम से मिलने जाने दिया जाए या फिर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत धरना स्थल पर आकर किसानों की समस्याओं को सुने. यूपी और उत्तराखंड के अधिकारी किसानों को समझाने में जुटे हैं.

देहरादून-दिल्ली हाईवे पर धरना जारी.

दरअसल, गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ता पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत किसानों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का घेराव करने जा रहे थे. यूनियन द्वारा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का घेराव किए जाने की सूचना पर दोनों राज्यों की पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गए.

पुलिस ने किसानों को यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर सहारनपुर जिले के थाना बुग्गावाला की पुलिस चौकी के अमानत गढ़ क्षेत्र में रोक लिया. पुलिस द्वारा रोके जाने से किसान आक्रोशित हो गए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. यूनियन के कार्यकर्ता दिल्ली- देहरादून हाईवे पर धरने पर बैठ गए, जिससे हाईवे पर जाम लग गया. यूनियन का धरना जारी है. वहीं यूपी-उत्तराखंड के अधिकारी यूनियन के कार्यकर्ताओं को समझाने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details