उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़, नमक और लाल मिट्टी से बनाई नकली खाद

सहारनपुर में प्रशासन ने नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नकली खाद और सामान बरामद किया है. फैक्ट्री कर्मचारी और मालिक मौके से फरार हो गए.

etv bharat
नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Oct 28, 2022, 9:31 PM IST

सहारनपुर: सहारनपुर प्रशासन ने शुक्रवार को कस्बा देवबंद में चल रही नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का भंडफोड़ किया है. मौके से भारी मात्रा में नकली खाद, खाद बनाने के उपकरण, पेस्टिसाइड्स दवाइयां, नमक से भरे बोरे और लाल मिट्टी समेत संदिग्ध सामान बरामद हुआ है. हालांकि, फैक्टरी मालिक और कर्मचारी मौके से भागने में कामयाब हो गए.

जानकारी के मुताबिक नमक और लाल मिट्टी में पेस्टिसाइड्स दवाइयां मिलाकर नकली खाद बनाई जा रही थी. जिससे किसानों के खेतों में खड़ी हजारों बीघा फसल खराब हो गई थी. जिला कृषि अधिकारी ने नकली खाद बनाने का सामान बरामद कर फैक्ट्री को सील कर दिया है.

तहसील देवबंद इलाके में किसानों के खेतों में खड़ी धान की फसल खराब हो रही थी. किसानों ने नकली खाद एवं पेस्टिसाइड्स मिलने की शिकायत जिलाधिकारी को की थी. जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने किसानों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, जिला कृषि अधिकारी को न सिर्फ जांच के निर्देश दिए थे. बल्कि, नकली खाद एवं पेस्टिसाइड्स बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे.

शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी धीरज कुमार ने पुलिस बल के साथ एक मकान में छापेमारी की. जहां पर नकली खाद बनाई जा रही थी. फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली खाद के कट्टे, खाद बनाने के उपकरण, ब्रांडेड पेस्टिसाइड्स दवाइयां, नमक और लाल मिट्टी के बोरे बरामद किए. जिला कृषि अधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि कुछ लोग इस मकान में न सिर्फ लाल मिट्टी, नमक और पेस्टिसाइड्स दवाइयों से नकली खाद बना रहे थे बल्कि, ब्रांडेड कंपनियों के कट्टो में पैकिंग कर बाजार में बेच रहे थे.

जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. नकली को असली और अच्छी कंपनी का समझ कर किसान भी खरीद कर अपने खेतों में डाल रहे थे. इससे किसानों की फसल खराब हो रही थी. मौके से सारा सामान जब्त कर मकान को सील कर दिया है. जबकि फैक्ट्री मालिक और कर्मचारी फरार हो गए. जिनके खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें:मुजफ्फरनगर: नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details