सहारनपुर: जनपद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस एक्शन मोड में है. शातिर अपराधियों का सफाया करने के लिए पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है.
इसी कड़ी में बीती रात बेहट पुलिस और सर्विलांस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. सर्विलांस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक पर दो संदिग्ध युवक बेहट की तरफ आ रहे हैं. इसके बाद सर्विलांस टीम और बेहट पुलिस ने संदिग्धों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया. पुलिस ने दो बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और जंगल की तरफ भाग निकले.