सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शनिवार की सुबह कई परिवारों के लिए काली सुबह बनकर आई. दिन निकलते ही खनन सामग्री से भरे तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया. हादसे में दो स्कूली बच्चों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी लोग कस्बा नागल में बस स्टेंड पर खड़े बस का इंतजार कर रहे थे.
हादसे की सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने दिल्ली देहरादून हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा कर दिया. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर डंपर को कब्जे में लिया है.
हादसा कस्बा नागल के बस अड्डे पर शनिवार की सुबह नौ बजे हुआ. जहां तेज रफ्तार खनन सामग्री से भरे डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया. हादसे में थाना नागल इलाके के गांव जैनपुर निवासी कस्बे में ट्यूशन पढ़ने आए छात्र लक्की उम्र 17 वर्ष पुत्र तेंदर, नागल के बडूली रोड निवासी नौमान उम्र 20 पुत्र नौशाद और एक अन्य की मौत हो गई. जबकि लक्की का साथी छात्र जैनपुर निवासी मोंटी पुत्र विनोद, गुलबहार पुत्र गय्यूर निवासी सलेमपुर, सुमित पुत्र ऋषिपाल गांव मनोहपुर थाना देवबंद गंभीर रूप से घायल हो गए.