उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईवोल्टेज लाइन से टकराया कैंटर, करंट लगने से चालक की मौत - बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष मनोज चौधरी

सहारनपुर जिले में हाई वोल्टेज करंट लगने से कैंटर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक चालक के परिजनों को सूचना दी.

etv bharat
हादसा

By

Published : Jul 17, 2022, 10:58 PM IST

सहारनपुरःदेहरादून हाईवे पर मोहन्ड जंगल में रविवार को एक कैंटर के चालक की करंट लगने से मौत हो गई. हाई वोल्टेज विद्युत लाइन से टकराने से कैंटर में करंट उतारा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक चालक के परिजनों को सूचना दी.

घटना की सूचना मिलते ही थाना बिहारीगढ़ की पुलिस चौकी मोहन्ड के प्रभारी रविन्द्र धामा मयफोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक चालक के शव बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मृतक चालक की पहचान जनपद मथुरा के ग्राम माठ निवासी रिंकू शर्मा (30) पुत्र सूरज पाल शर्मा के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक चालक के परिजनों को सूचना दे दी है.

पढ़ेंः सेल्फी लेने के चक्कर में कावड़िया की मौत, परिजनों में कोहराम

बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details