सहारनपुर:डीएम अखिलेश सिंह ने राजस्व विभाग एवं खनन विभाग की टीम के साथ शनिवार को यमुना में हो रहे अवैध खनन की जांच की. नाव पर सवार होकर जैसे ही जिलाधिकारी यमुना के दूसरे किनारे पर पहुंचे, अवैध खनन कर रहे हरियाणा के खनन माफिया मौके से फरार हो गए.
अवैध खनन की जांच
अवैध खनन की जांच करने के लिए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह रविवार को कोतवाली बेहट के गांव बरथा, असलमपुर और नुनयारी के यमुना घाट का निरीक्षण किया. यमुना के दूसरे किनारे यूपी की सीमा में हरियाणा के खनन माफिया खनन कर रहे थे. लेकिन जिलाधिकारी का काफिला को आता देख खनन माफिया मौके से फरार हो गए. जिलाधिकारी ने टीम के साथ नाव में सवार होकर यमुना के दूसरे किनारे पर जाकर भी जांच की.
डीएम ने दिए आदेश
इस दौरान डीएम ने राजस्व एवं खनन विभाग को अवैध खनन का सीमांकन एवं मूल्यांकन करने के आदेश दिए. जिलाधिकारी के साथ मौके पर जिला खनन अधिकारी आशीष कृमार, खनन इन्स्पेक्टर ऐजाज अली, उपजिलाधिकारी बेहट दिप्ती देव और तहसीलदार आशुतोष कुमार मौजूद रहे.