सहारनपुरःगंगोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने जानकारी दी. जिलाधिकारी ने बताया कि 23 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. चुनाव अधिसूचना जारी होते ही राजनीतिक दल भी अपनी तैयारी में जुट गए हैं.
उपचुनाव में 23 सितंबर को नॉमिनेशन करने की तारीख, एक अक्टूबर को स्कूटनी, तीन अक्टूबर को लास्ट डेट ऑफ विड्रॉल और इसके बाद 21 अक्टूबर को पोलिंग डेट और 24 तारीख को मतगणना होगी.
बता दें कि कैराना लोकसभा सीट से प्रदीप चौधरी के सांसद चुने जाने पर गंगोह विधानसभा सीट खाली हुई है. इसी कारण इस सीट पर विधानसभा उपचुनाव होना है. इसके लिए शनिवार को ही निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी. इसके बाद गंगोह विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता भी लागू हो गई.