सहारनपुर:जिले में प्याज की कीमत 100 रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. संभावना जताई जा रही है कि प्याज की कीमतें और बढ़ सकती है, जिसके चलते मुनाफाखोर भी सक्रिय हो गए हैं. मुनाफाखोरों द्वारा प्याज की जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. डीएम ने प्याज की जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी करने वाले व्यापारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं अधीनस्थ अधिकारियों को भी टीम गठित कर प्याज की जमाखोरी के खिलाफ अभियान चलाने के आदेश जारी किए गये हैं.
- प्याज की बढ़ती कीमतों के कारण देश में हाहाकार मचा हुआ है.
- दिल्ली एनसीआर में प्याज 150 रुपये प्रति किलो से ऊपर बेचा जा रहा है.
- सहारनपुर में भी प्याज 100 रुपये किलो के ऊपर बिक रहा है.
- बताया जा रहा है कि आगे चल कर प्याज और महंगा होने वाला है, जिसके चलते मुनाफाखोर प्याज की जमाखोरी करने में लगे हुए हैं.
- जिला प्रशासन ने प्याज की जमाखोरी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है.