उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: साध्वी प्राची के बयान पर भड़के देवबंदी उलेमा

यूपी के सहारनपुर में देवबंदी उलेमाओं ने साध्वी प्राची के बयान को लेकर खासी नाराजगी जताई है. देवबंदी उलेमा कारी इसहाक गोरा ने कहा है कि साध्वी प्राची जैसे लोग देश में नफरत फैलाने का काम करते हैं. देवबंदी उलेमा ने साध्वी प्राची पर कानूनी कारवाई की मांग की है.

साध्वी प्राची के बयान पर भड़के देवबंदी उलेमा.
साध्वी प्राची के बयान पर भड़के देवबंदी उलेमा.

By

Published : Nov 7, 2020, 8:21 PM IST

सहारनपुर: साध्वी प्राची के विवादित बयान की देवबंदी उलेमाओं ने निंदा की है. देवबंदी उलेमा कारी इसहाक गोरा ने कहा है कि साधु का चोला पहन लेने से हर कोई साधु नहीं बन जाता है. साध्वी प्राची ने कुरान पर प्रतिबंध लगाने का बयान दिया था. देवबंदी उलेमा ने कहा कि साध्वी प्राची जैसे लोग देश में नफरत फैलाने का काम करते हैं.

साध्वी प्राची के बयान पर भड़के देवबंदी उलेमा.

जिले में साध्वी प्राची के बयान को लेकर देवबंदी उलेमा ने खासी नाराजगी जताई है. साध्वी प्राची ने इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करने के लिए कुरान पर ही पाबन्दी लगाने की बात कही थी. इस बयान की देवबंदी उलेमा कारी इसहाक गोरा ने सख्त अल्फ़ाजों में निंदा करते हुए प्राची पर कानूनी कारवाई की मांग की है.

जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध आलिम मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा कि साध्वी प्राची जैसी मानसिकता वाले लोग सिर्फ नफरत फैलाना जानते हैं, ऐसे लोग कुरान के बारे में क्या जाने उन्हें खुद अपने धर्म की पुस्तकों के बारे में मालूम नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि साधु का चोला पहन लेने से हर कोई साधु नहीं होता, यादि उनके पास ज्ञान होता तो वह नफरत फैलना का काम न करतीं. ऐसे लोग मुल्क की अमन सलामती के लिए बाधक हैं. इसलिए देवबंदी उलेमा कारी इसहाक गोरा सरकार ने मांग कि है कि इस तरह के विवादित और नफरत भरे बयानों पर लगाम कसने के लिए सख्त कानून बनाकर सख्त कानूनी कारवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details