उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर : दारुल उलूम ने छात्रों के घूमने-फिरने पर लगाई पाबंदी

सहारनपुर में दारुल उलूम देवबंद के प्रबंध तंत्र ने संस्था के छात्रों को इधर-उधर न जाने की हिदायत देने के साथ ही हर समय जेब में पहचान पत्र रखने को कहा है. संस्था में दाखिल होते समय छात्रों को गेट पर अपना पहचान पत्र दिखाना होगा.

दारुल उलूम देवबंद.

By

Published : Feb 27, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : छात्रों को अनुशासन में रखने और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दारुल उलूम देवबंद ने आदेश जारी किया है. दारुल उलूम के प्रबंध तंत्र ने संस्था के छात्रों को बिना वजह इधर-उधर न जाने की हिदायत देने के साथ ही हर समय जेब में पहचान पत्र रखने को कहा है. संस्था में दाखिल होते समय छात्रों को गेट पर अपना पहचान पत्र दिखाना होगा.

संस्था के छात्रावास प्रभारी की ओर से दारुल उलूम के मेन गेट पर चस्पा किए गए आदेश में कहा गया है कि रात के समय संस्था के दरवाजे समय से बंद किए जाएंगे. इसलिए सभी छात्रों को हिदायत दी जाती है कि वह दारुल उलूम के भीतर ही रहें और बिना वजह इधर-उधर न जाएं. इसके साथ ही रात के समय संस्था के गेटों पर पहचान पत्र चेक करके ही आने दिया जाएगा.

जानकारी देते मदरसा जामिया शैखुल हिन्द के मुफ्ती असद कासमी.

छात्र हर समय पहचान पत्र को अपने पास रखें. इसके लिए दरवाजों पर लिखित आदेश चस्पा कर दिया गया है. यही नहीं चेतावनी भी दी गई है कि आदेश का पालन न करने वाले छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. हॉस्टल में छात्रों के अलावा कोई अन्य व्यक्ति न घुस सके, इसके लिए भी सभी छात्रों को हिदायत दी गई है कि वह आईकार्ड को हर समय अपनी जेब में रखें.

मदरसा जामिया शैखुल हिन्द के मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि जो फरमान जारी किया गया है वह दारुल उलूम में पढ़ने वाले छात्रों के लिए है. उन्होंने कहा कि छात्र रात के समय इधर-उधर न घूमें. उसके लिए दारुल उलूम ने एक समय तय किया है. रात के समय गेट बंद हो जाएंगे. इसलिए छात्र अपना आईकार्ड अपने पास में रखें.

मुफ्ती असद कासमी ने आरोप लगाया कि आए दिन किसी न किसी को गिरफ्तार कर लिया जाता है और उसके बाद दारुल उलूम को निशाना बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि दारुल उलूम हमेशा अमन-चैन का संदेश देता चला आ रहा है. दारुल उलूम हमेशा हिंदुस्तान में रहने वालों की अमन-चैन की बात करता है. इसलिए दारुल उलूम को निशाना न बनाएं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details