सहारनपुर:दारुल उलूम देवबन्द में भी इस बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने की तैयारियां की जा रही हैं. मंगलवार की शाम को दारुल उलूम देवबन्द ने स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने का एलान किया. वहीं उसके बाद शानदार कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.
सहारनपुर: दारुल उलूम देवबन्द में धूमधाम से मनाएगा जाएगा स्वतंत्रता दिवस - दारुल उलूम देवबन्द में धूमधाम से मनाएगा जाएगा स्वतंत्रता दिवस
यूपी के सहारनपुर में स्थित विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबन्द में इस बार स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जिलाधिकारी और एसएसपी भी शामिल होंगे.
देवबन्द में धूमधाम से मनाएगा स्वतंत्रता दिवस.
शानदार कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन
- विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबन्द में यौम-ए-आजादी के मौके पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही हैं.
- मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने कहा कि 15 अगस्त को यौम-ए-आजादी के मौके पर सुबह साढ़े दस बजे आजमी मंजिल के सामने ध्वजारोहण होगा.
- ध्वजारोहण के बाद शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
- स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी मौजूद रहेंगे.
- इस दौरान जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय और एसएसपी दिनेश कुमार भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
- तलबा, उस्तादों और संस्था के कर्मचारियों को भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने का न्योता दिया गया.
- मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने कहा कि देश की आजादी में मुसलमानों और उलेमाओं का बड़ा योगदान रहा है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST