उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर स्मार्ट सिटी में साइकिल रेस का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार को साइकिल रेस का आयोजन हुआ. इस दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य साइकिल को प्राथमिकता देना है.

स्मार्ट सिटी में साइकिल रेस का किया गया आयोजन
स्मार्ट सिटी में साइकिल रेस का किया गया आयोजन

By

Published : Sep 20, 2020, 11:12 AM IST

सहारनपुर: स्मार्ट सिटी में शनिवार को साइकिल रेस का आयोजन किया गया. इस रेस का उद्देश्य साइकिल को अधिक से अधिक प्रयोग में लाना है, ताकि लोग स्वस्थ रहें. नगर आयुक्त ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर साइकिल रेस को रवाना किया.

नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर साइकिल रेस को रवाना किया. यह साइकिल रेस हसनपुर चुंगी से शुरू होकर पूरे शहर का भ्रमण कर घंटाघर चौराहे पर समाप्त हुई. साइकिल रेस का उद्देश्य था कि वातावरण को प्रदूषण मुक्त व मनुष्य अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अधिक से अधिक साइकिल का प्रयोग करे.

कार्यक्रम में कई लोगों ने लिया हिस्सा.

नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि साइकिल रेस में IMA के सभी सदस्य, सफाई कर्मचारी, पार्षद व जनपद के बड़ों से लेकर बच्चों ने भाग लिया. रेस का उद्देश्य साइकिल को प्राथमिकता देना था. साइकिल के अधिक प्रयोग से इस पूरे वातावरण को कार्बन न्यूट्रल बनाएं, जिससे लोग डीजल और पेट्रोल का प्रयोग कम हो.

नगर आयुक्त ने कहा कि अपनी दैनिक दिनचर्या में भी साइकिल का इस्तेमाल करें व अपने शरीर को भी स्वस्थ रखें. नगर निगम की तरफ से स्मार्ट सिटी के तहत साइकिल ट्रैक भी बनाया जा रहा है, ताकि लोगों को सहूलियत हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details