सहारनपुर: गंगोह थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते मंगलवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के शख्स पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. इतना ही नहीं हमलावरों ने घटना को अंजाम देने के बाद इंस्टाग्राम पर धमकी भरा वीडियो पोस्ट कर पीड़ित परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी. साथ ही पुलिस को भी चुनौती दी. हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
दरअसल, कस्बा गंगोह के मोहल्ला गुलाम ओलिया में 9 जून को कुत्ते को मारने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. रविवार की देर रात 15 दिन पहले हुआ विवाद एक बार फिर ताजा हो गया. मारपीट के बाद एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के शख्स को जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी. गोली लगने से 46 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. रात के अंधेरे में गोलियां की आवाज सुनकर पूरा इलाका सिहर उठा. मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिकी इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.