उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में अधेड़ को मारी गोली, हमलावर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया धमकी भरा वीडियो - Mohalla Ghulam Oliya

यूपी के सहारनपुर जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक शख्स पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से वह घायल हो गया. वहीं, हमलावर ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरा एक वीडियो पोस्ट किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

गंगोह थाना क्षेत्र
गंगोह थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 27, 2023, 4:57 PM IST

धमकी देते हुए हमलावर का वीडियो

सहारनपुर: गंगोह थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते मंगलवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के शख्स पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. इतना ही नहीं हमलावरों ने घटना को अंजाम देने के बाद इंस्टाग्राम पर धमकी भरा वीडियो पोस्ट कर पीड़ित परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी. साथ ही पुलिस को भी चुनौती दी. हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

दरअसल, कस्बा गंगोह के मोहल्ला गुलाम ओलिया में 9 जून को कुत्ते को मारने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. रविवार की देर रात 15 दिन पहले हुआ विवाद एक बार फिर ताजा हो गया. मारपीट के बाद एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के शख्स को जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी. गोली लगने से 46 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. रात के अंधेरे में गोलियां की आवाज सुनकर पूरा इलाका सिहर उठा. मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिकी इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि दो पक्षों के विवाद में एक युवक ने दूसरे पक्ष के शख्स को गोली मारी है. हमलावर युवक फरार हैं, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हमलावर के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उसने इंस्टाग्राम पर विडियो डालकर फिर से पीड़ित पक्ष को चेतवानी दी है. हमलवार धमकी देते हुए बोल रहा है कि इस बार गोलियां कम पड़ गई थी, इसलिए बच गया. अगली बार नहीं बचोगे. वीडियो में हमलावर कह रहा है कि जेल जाने से पहले-पहले वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर रहेगा. इंस्टाग्राम पर डाली गई वीडियो में हमलावर ने गंदी गालियों और अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया हुआ है.

पढ़ेंः Murder in Agra: आगरा में सिपाही की पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, ससुर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details