सहारनपुर:बिजली विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने का नायाब तरीका अख्तियार किया है. विभागचेकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी पकड़े जाने पर उपभोक्ताओं को जुर्माने की बजाए मौके पर ही कनेक्शन मुहैया करा रहाहै. सजा के तौर पर विभाग द्वारा बिजली चोरों से बाकायदा सरकारी फीस जमा कराकर मीटर लगाये जा रहे हैं.
सहारनपुर : यूपी के इस स्मार्ट सिटी में बिजली चोरी पर मिलता है कनेक्शन
सहारनपुर में बिजली विभाग बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चला रही है. इसके तहत विभाग बिजली चोरी पकड़े जाने पर उपभोक्ताओं को जुर्माने की जगह महज 1750 रुपये में मौके पर ही कनेक्शन मुहैया करा रहा है.
मुख्य अभियंता रविन्द्र गुप्ता का कहना है कि बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग सतर्क है.बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग की ओर से स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान की खास बात ये है कि अभियान के तहत बिजली चोरी पकड़े जाने पर एक किलोवाट लोड के हिसाब से बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है.इसके लिए उपभोक्ता से मौके परमहज 1750 रुपये सरकारी खर्च लेकर कागजी कार्यवाई पूरी की जा रही है.
उन्होंने बताया कि अभी प्रथम चरण में 50 प्रतिशतया उससे अधिक वाले पोषकों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है. उसके उपरांत 50 से 30 प्रतिशतवाले जो भी फीडर होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने बताया कि वर्तमान में सहारनपुर शहर में जो अभियान चल रहा है, उसमें यदि कहीं पर कोई उपभोक्ता 1 किलोवाट से कम उपभोग करता है और उसका कनेक्शन नहीं है, ऐसे उपभोक्ताओं को मौके पर कनेक्शन दे रहे हैं. ऐसे उपभोक्ता पर कोई जुर्माना नहीं लगायाजाता. कनेक्शन के लिए केवल उपभोक्ता का आधार कार्ड और मकान मालिक होने का प्रमाण पत्र लिया जाता है.