CAA विरोध: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आंख और मुंह पर काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन - नागरिकता संशोधन कानून
यूपी के सहारनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंख और मुंह पर काली पट्टी बांधकर CAA का विरोध किया. उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.
कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन.
सहारनपुर:जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने NRC और CAA के विरोध में काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया. मौन प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस फोर्स रहा मौजूद. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन प्रदर्शन कर कहा कि जब तक CAA वापस नहीं लिया जाता, तब तक प्रदर्शन करेंगे.
- जिले में विभिन्न संगठनों द्वारा CAA और NRC का विरोध किया जा रहा है.
- शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर आंख और मुंह पर काली पट्टी बांध कर मौन प्रदर्शन किया.
- कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.
- कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के हालात बदतर हो रहे हैं. सरकार को अपना फैसला बदलना होगा.
- उन्होंने कहा कि हम हिंसा करने वालों के खिलाफ हैं और जो हिंसा करता है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST