उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर : उन्नाव रेप कांड को लेकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेसियों ने किया हवन - कांग्रेस कमेटी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कुछ दिन पहले रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे से कांग्रेस कमेटी के लोग भड़ास निकाल रहे हैं. कांग्रेसियों ने धरना देते हुए सरकार की सद्बुद्धि के लिये हवन किया और रेप पीड़िता के जल्द ठीक होने की कामना की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कराया हवन.

By

Published : Aug 1, 2019, 10:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: उन्नाव रेप कांड में पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के बाद सियासत गरमाती दिख रही है. सपा-बसपा केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर भड़ास निकाल रहे हैं. जिले में कांग्रेस कमेटी ने धरना स्थल पहुंचकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन किया. हवन में आहुति देते हुए कांग्रेसियों ने सड़क हादसे में घायल रेप पीड़िता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और साथ ही मृतकों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कराया हवन.

सड़क हादसे में घायल उन्नाव रेप पीड़िता-

  • उन्नाव रेप कांड में पीड़िता के साथ पिछले दिनों सड़क हादसा हो गया था.
  • इस हादसे में पीड़िता की चाची और वकील की मौत हो गई.
  • रेप पीड़िता और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई.
  • दोनों ही अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं.
  • मौके से पकड़े गए ट्रक और सबूतों के आधार पर विधायक कुलदीप सेंगर पर इस सड़क हादसे को लेकर आरोप लगा है.
  • मुख्यमंत्री मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर चुके हैं.
  • आरोपी विधायक को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए कराया हवन-

  • कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ो पदाधिकारियों ने न सिर्फ धरना प्रदर्शन किया बल्कि सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन भी किया.
  • जिलाध्यक्ष ने बताया कि एक सामूहिक उपवास हवन यज्ञ किया गया है.
  • साथ ही भगवान से प्रार्थना की कि उन्नाव की जो हमारी बेटी अस्वस्थ है, वह जल्द स्वस्थ हो जाए.
  • हम अपनी बहन और बेटी की इज्जत के लिए हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.
  • कांग्रेसियों ने कहा कि यह लड़ाई तब तक लड़ेगी, जब तक न्याय नहीं मिल जाता.
  • केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार है, ये अपने आप को अनहलक मोदी और अनहलक योगी का जाप कर रही है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details