उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में बोले कांग्रेस प्रदेश सचिव, 'झूठ का भंडार हैं पीएम मोदी'

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कांग्रेस प्रदेश सचिव मोनिंदर सुध वाल्मीकि ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश सचिव ने पीएम मोदी को झूठ का भंडार बताया और कहा कि चुनाव से पहले मोदी ने हर भारतीय को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला.

congress state secretary moninder sudh valmiki
कांग्रेस प्रदेश सचिव मोनिंदर सुध वाल्मीकि.

By

Published : Jun 13, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: एक ओर जहां केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बीजेपी अपनी उपलब्धियां गिना रही है, वहीं विपक्ष सरकार को घेरने का काम कर रहा है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव मोनिंदर सुध वाल्मीकि ने न सिर्फ बीजेपी सरकार की विफलता गिनाईं, बल्कि पीएम मोदी को झूठ का भंडार भी करार दिया है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस प्रदेश सचिव.

पीएम मोदी पर साधा निशाना
ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश सचिव मोनिंदर सुध वाल्मीकि ने कहा कि पीएम मोदी झूठ के भंडार हैं. चुनाव से पहले किये गए वादे में से एक वादा भी पूरा नही किया है. राहत पैकेज पर भी सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि आज तक देश की जनता को कुछ नहीं मिला है. नोटबन्दी से जहां लोगों को लाइन पर लगने के लिए मजबूर होना पड़ा, वहीं जीएसटी से व्यापारी परेशान हैं.

'वादों को पूरा करने में फेल हुई मोदी सरकार'
कांग्रेस प्रदेश सचिव मोनिंदर सुध वाल्मीकि ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, 'मोदी सरकार पार्ट-2 का एक साल पूरा हो गया है. इससे पहले 5 साल भी देश की जनता ने देखे हैं. मोदी सरकार में देश के नौजवानों, किसानों और व्यापारियों को क्या कुछ मिला, यह सब चीज आपके सामने है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में देश की जनता को काफी उम्मीदें थी. चुनाव के दौरान मोदी जी ने कहा था कि हम नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे, देश के किसानों का कर्जा माफ करेंगे, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. सरकार अपने वादों को पूरा करने में फेल हो गई है.'

'कांग्रेस ने देश के लिए किया काम'
मोनिंदर सुध वाल्मीकि ने कहा कि जब देश के अंदर कुछ नहीं था, उस वक्त कांग्रेस ने इस देश के अंदर बहुत काम किया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी 70 साल के कांग्रेस के कार्यकाल की बात करते है तो ऐसे बीजेपी सरकार ने 6 साल देश को क्या कुछ दिया है? मोदी सरकार ने केवल देश के नौजवान और महिलाओं को लाइन में खड़ा करने का काम किया है. नोटबंदी और जीएसटी लागू कर व्यापारी को सबसे बड़ा झटका दिया है.

'झूठ का सहारा लेते हैं पीएम मोदी'

कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहा,'पीएम मोदी हमेशा झूठ का सहारा लेते हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी काल में 20 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया ( 20 लाख करोड़ भूल गए ), उस पैकेज में से किसी सिंगल आदमी को 20 रुपये मिलने का काम नहीं हुआ है. पीएम मोदी झूठ का भंडार हैं. चुनाव से पहले मोदी जी ने कहा कि हर भारतीय को 15 लाख रुपये देंगे, लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला. कुल मिलाकर मोदी सरकार में एक भी योजना के तहत धरातल पर काम नहीं हुआ है.'

'बीजेपी को भुगतना पड़ेगा खामियाजा'
धारा 370, NRC, तीन तलाक कानून बनाने के सवाल पर मोनिंदर सुध वाल्मीकि ने कहा, 'अगर ये कानून देश हित में होते तो आज देश इस तरीके से पीछे नहीं जाता. आज बीजेपी की मानसिकता के चलते देश बहुत पीछे की तरफ है. इस बात से हमें दुख होता है, क्योंकि हमारा देश सोने की चिड़िया माना जाता था.' तीन तलाक कानून, नागरिकता संशोधन अधिनियम, अनुच्छेद 370, राम मंदिर जैसे ऐतिहासिक फैसलों पर उन्होंने कहा कि इन ऐतिहासिक फैसलों का खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ेगा.

बांटने का काम कर रही सरकार
कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहा, 'ये ऐतिहासिक फैसले नहीं है. देश-नौजवानों को रोजगार, बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म और गुंडागर्दी के खिलाफ कार्रवाई होती तो इसे ऐतिहासिक माना जाता, लेकिन उत्तर प्रदेश के नौजवानों को रोजगार मिलना तो दूर बहन-बेटियों के साथ हो रहे दुराचार भी नहीं रुक पा रहे हैं. सरकार केवल बांटने का काम कर रही है.'

सहारनपुर: फल न बिकने से दुकानदारों की रोजी-रोटी का संकट

मोनिंदर सुध वाल्मीकि ने कहा, 'कोरोना वायरस महामारी को देश में फैले हुए ढाई महीने हो चुके हैं. इन ढाई महीने में केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना के साथ केवल खेल खेलने का काम किया है. आज कोरोना की स्थिति बहुत खतरनाक हो चुकी है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले ही लॉकडाउन लागू करने के लिए कहा था, लेकिन बीजेपी सरकार ने उनकी बात को तवज्जो नहीं दी. आज कोरोना वायरस ज्यादा विकट रूप ले चुका है. ऐसी स्थिति में शायद ही हमारा देश कोरोना से जीत पाएगा.'

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details