उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: अवैध खनन को लेकर हरियाणा और यूपी पुलिस के बीच टकराव

उत्तर प्रदेश का जनपद सहारनपुर एक बार फिर अवैध खनन को लेकर सुर्खियों में आया है. तहसील बेहट इलाके में अवैध खनन कराने के दबाव में हरियाणा पुलिस और पीएसी आमने-सामने आ गई. हरियाणा सीमा में वाहनों को रोकने से गुस्साई हरियाणा पुलिस ने यूपी पुलिस के 10 पीएसी के जवानों को हिरासत में ले लिया, हालांकि हरियाणा व यूपी के अधिकारी पीएसी के जवानों को हिरासत में लिए जाने की खबर को सिरे से नकार रहे हैं.

saharanpur news
अवैध खनन को लेकर टकराव

By

Published : Sep 27, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 8:25 PM IST

सहारनपुर: यमुना नदी में हरियाणा की सीमा में घुसकर खनन के वाहनों को रोकना यूपी पुलिस के पीएसी के जवानों को भारी पड़ गया. हरियाणा सीमा में वाहनों को रोकने से गुस्साई हरियाणा पुलिस ने यूपी पुलिस के 10 पीएसी के जवानों को हिरासत में ले लिया, हालांकि हरियाणा व यूपी के अधिकारी पीएसी के जवानों को हिरासत में लिए जाने की खबर को सिरे से नकार रहे हैं. पीएसी के जवानों को हिरासत में लिए जाने की खबर से सहारनपुर पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कुछ अधिकारी हरियाणा पहुंचे और उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद पीएसी के जवानों को छोड़ दिया गया.

हरियाणा व यूपी पुलिस के बीच टकराव.

पूरा मामला जनपद सहारनपुर की तहसील बेहट के यमुना नदी से लगते बरथा व हरियाणा के बेल गढ़ सीमा का है. यमुना नदी में अवैध खनन रोकने के लिए पीएसी बल तैनात किया गया है. रविवार की सुबह करीब 7 बजे अवैध खनन की सूचना पर पीएसी के जवान हरियाणा की सीमा पर पहुंच गए और स्टोन क्रशर से भरकर आ रहे कई वाहनों को रोक लिया. हरियाणा सीमा में खनन से लदे वाहनों को रोकने की खबर से खनन कारोबारियों और स्टोन क्रेशर स्वामियों में रोष फैल गया. सूचना मिलने पर हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंची.

घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम बेहट.

बताया जाता है कि हरियाणा पुलिस ने पीएसी के करीब 10 जवानों को हिरासत में ले लिया. पीएसी के जवानों को हिरासत में लिये जाने की खबर से सहारनपुर पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसडीएम बेहट कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उधर, हरियाणा के भी एसएसपी सहित कई आला अधिकारी मौके पर आ गए. दोनों प्रदेश के अधिकारियों के बीच घंटों चली वार्ता के बाद पीएसी के जवानों को छोड़ दिया गया. हालांकि पीएसी के जवानों को हिरासत में ले जाने की कोई भी अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहा है.

एसएसपी यमुनानगर कमलदीप गोयल ने बताया कि दो गाड़ियों को पुलिस ने रोका है. इस मामले में जांच की जा रही है, जो भी शिकायत है, उसकी जांच की जा रही है. पीएसी के जवानों से पूछा गया है कि वह किस आधार पर सीमा पार आए. हम आपस में बात करके इस मुद्दे को साल्व कर लेंगे. एसडीएम बेहट डिप्टी देव ने बताया कि हम लगातार एसएसपी यमुनानगर से बात कर रहे हैं. जैसा भी होगा आगे जानकारी दी जाएगी.

एक वायरल हो रहे वीडियो में हरियाणा पुलिस यूपी के पीएसी जवानों को गाड़ी में बैठाकर ले जाते हुए दिख रही है. हरियाणा के जिला यमुनानगर एसएसपी कमलदीप गोयल का कहना है कि किसी जवान को हिरासत में नहीं लिया गया. उन्होंने पीएसी के जवानों से पूछताछ किए जाने की बात कही है. इससे यह जाहिर होता है कि पूछताछ के लिए ही पीएसी के जवानों को हिरासत में लिया गया था. यूपी की ओर से एसडीएम बेहट दीप्ति देव भी पीएसी के जवानों को हिरासत में ले जाने की खबर से इनकार कर रहे हैं.

तहसील बेहट इलाके में अवैध खनन कराने के दबाव में हरियाणा पुलिस और पीएसी आमने-सामने आ गई. खनन माफिया यूपी पुलिस को देखकर अपनी जीसीबी, डम्पर आदि लेकर मौके से फरार हो गए. हालांकि यूपी पुलिस ने कई डंपरों को हिरासत में ले लिया है.

Last Updated : Sep 27, 2020, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details