सहारनपुर: मानकों के विपरीत लगाए गए स्टोन क्रेशर और अवैध खनन की शिकायत करना एक शिकायतकर्ता को भारी पड़ गया. क्रेशर मालिक के गुर्गों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर दी. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस स्टोन क्रेशर मालिक के साथ मिलकर उस पर फैसला करने का दबाव बना रही है.
दरअसल, पूरा मामला बेहट कोतवाली क्षेत्र के बरथा कोरसी गांव का है. बरथा कोरसी के रहने वाले गोविंदा पुत्र प्रीतम सिंह ने बताया कि उनके गांव के पास सहारनपुर स्टोन क्रेशर के नाम से स्टोन क्रेशर लगा है, जो मानकों के विपरीत है और गांव से क्रेशर की दूरी काफी कम है. क्रेशर मानकों के विपरीत होने की शिकायत उसने सीएम पोर्टल और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को शिकायती पत्र देकर की थी.