उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DM से शिकायत करना पड़ा भारी, क्रशर मालिक पर मारपीट का आरोप

सहारनपुर जिले के बेहट कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से स्टोन क्रशर लगाने की शिकायत पर क्रशर मालिक के गुर्गों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की. आरोप है कि पुलिस भी उसकी सुनवाई करने की बजाए क्रशर मालिक के साथ मिलकर उसे झूठे मामले में फंसाने के प्रयास में लग गई.

जिलाधिकारी कार्यालय
जिलाधिकारी कार्यालय

By

Published : Mar 16, 2021, 5:17 PM IST

सहारनपुर: मानकों के विपरीत लगाए गए स्टोन क्रेशर और अवैध खनन की शिकायत करना एक शिकायतकर्ता को भारी पड़ गया. क्रेशर मालिक के गुर्गों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर दी. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस स्टोन क्रेशर मालिक के साथ मिलकर उस पर फैसला करने का दबाव बना रही है.

दरअसल, पूरा मामला बेहट कोतवाली क्षेत्र के बरथा कोरसी गांव का है. बरथा कोरसी के रहने वाले गोविंदा पुत्र प्रीतम सिंह ने बताया कि उनके गांव के पास सहारनपुर स्टोन क्रेशर के नाम से स्टोन क्रेशर लगा है, जो मानकों के विपरीत है और गांव से क्रेशर की दूरी काफी कम है. क्रेशर मानकों के विपरीत होने की शिकायत उसने सीएम पोर्टल और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को शिकायती पत्र देकर की थी.

पीड़ित का कहना है कि स्टोन क्रेशर मालिक उस पर फैसले का दबाव बना रहा है. पीड़ित का यह भी आरोप है कि क्रेशर मालिक अवैध खनन भी करता है. आरोप है कि सोमवार की सुबह भी अवैध खनन किया जा रहा था, जिसका पीड़ित वीडियो बना रहा था. इसी दौरान क्रेशर से जुड़े दो लोग वहां पहुंचे और उसके साथ जमकर मारपीट कर दी.

पीड़ित का आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं ली. आरोप यह भी है कि बेहट पुलिस क्रेशर मालिक से मिलकर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रच रही है. पीड़ित ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details