उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में कोरोना से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत, जांच और मुआवजे की मांग - मौत की जांच की मांग

यूपी के सहारनपुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की कोरोना से मौत हो गई. वहीं अब आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने जिलाधिकारी से जांच और मुआवजे की मांग की है. बताया जाता है कि कार्यकत्री की संचारी रोग व कोविड-19 में ड्यूटी लगाई थी. इस दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

जांच और मुआवजे की मांग करती आंगनवाड़ी कार्यकत्री
जांच और मुआवजे की मांग करती आंगनवाड़ी कार्यकत्री

By

Published : Aug 31, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:जिले में आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने कोरोना से हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत की जिलाधिकारी से जांच की मांग की. कार्यकर्ता की संचारी रोग व कोविड-19 में ड्यूटी लगाई गई थी. ड्यूटी के दौरान कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव हुई थी. कार्यकर्ता को पिलखनी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते सही इलाज नहीं दिया गया. मेडिकल कॉलेज में फर्श पर बैठा कर ही इलाज किया जा रहा था. इलाज का वीडियो वायरल हुआ था. इलाज के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत हो गई. कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर जिलाधिकारी से लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों की जांच की मांग की है.

कोरोना से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत.

कुछ दिनों पहले पिलखनी मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला जो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी. जो संचारी रोग व कोविड-19 के तहत अपनी ड्यूटी कर रही थी. ड्यूटी के दौरान महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसको इलाज के लिए सरसावा के पिलखनी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां पर महिला का फर्श पर बैठा कर इलाज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

वीडियो वायरल होने के बाद भी महिला को सही उपचार नहीं दिया गया और महिला की रविवार को मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. इसके बाद आज आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से कार्यकर्ता की मौत की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाए और इलाज में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details