सहारनपुर: शहर के आम दुकानदार अब एसएसआई लाइसेंस को दिखा कर अपनी दुकान के लिए बाजार से सामान ला सकते हैं. जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने लाइसेंस दिखा सामान लाने की परमिशन दे दी है. दरअसल, अभी तक प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई दुकानों के दुकानदार ही मार्केट से सामान ला पाते थे, लेकिन अब आम दुकानदार भी लाइसेंस दिखाकर सामान ला सकते हैं. वहीं लाइसेंस वाले दुकानदार सुबह 6 बजे से केवल 9 बजे तक ही दुकान खोल सकते हैं.
सुबह 6 बजे से 9 बजे तक ही खुलेंगी दुकान
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है. वहीं जिले में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक ही आमजन के लिए किराना, पेट्रोल पंप, फल, सब्जी आदि खाने की चीजों के लिए राहत दी गई है, जिसमें अब शहर के विभिन्न दुकानदारों को भी जिलाधिकारी ने राहत दे दी है.