उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर : बसपा प्रत्याशी ने सपा से गठबंधन को बताया जुगाड़, बीजेपी को कहा 'शेर'

गठबंधन प्रत्याशी फजलुर्रहमान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए सपा-बसपा का यह जुगाड़ किया गया है. उन्होंने बीजेपी को शेर बताया जबकि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद को टपका बताते हुए उससे खतरा जताया है.

फजलुर्रहमान, गठबंधन प्रत्याशी

By

Published : Mar 22, 2019, 10:43 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST

सहारनपुर :चुनावी सीजन आते ही सभी दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए न सिर्फ जनसंपर्क शुरू किया है बल्कि जनसभाओं का आयोजन भी अपने चरमपर है. जहां, सत्तारूढ़ भाजपा विकास कार्यो को लेकर चुनाव मैदान में आ रही है, वहीं, कांग्रेस राफेल और अन्य मुद्दों को लेकर बीजेपी को घेरने की तैयारी में है लेकिन सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी को, जहां बीजेपी रूपी शेर से डर लगता है, वहीं कांग्रेस के टपके का भी भय सताने लगा है, जिसके चलते सहारनपुर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी फजलुर्रहमान ने भाजपा को शेर और कांग्रेस को टपका करार दिया है. खास बात तो यह है कि बसपा प्रत्याशी गठबंधन को भी जुगाड़ कह गए.

बसपा के टिकट पर प्रत्याशी बनकर आए फजलुर्रहमान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए सपा-बसपा का यह जुगाड़ किया गया है. वह बीजेपी को शेर मानते है जबकि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद को टपका बताते हुए उससे खतरा बताया है.

जनसभा को संबोधित करते हुए गठबंधन प्रत्याशी फजलुर्रहमान

बीजेपी को पहले बताया शेर, बाद में बयान से पलटे

सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी फजलुर्रहमान गुरुवार की रात कस्बा बेहट में पूर्व चेयरमैन शाह महमूद हसन के आवास पर चुनावी सभा में बोल रहे थे. जनता से वोट की अपील करते हुए उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने भाजपा को शेर कह डाला. हालांकि बाद में अपनी बात को दुरुस्त करते हुए उन्होंने कहा कि अब गठबंधन ने भाजपा के शेर के दांत तोड़कर उसको पिंजरे में बंद कर दिया है.

इमरान मसूद को बताया 'टपका'

बसपा प्रत्याशी ने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रत्याशी इमरान मसूद पर तंज कसते हुए उसे टपके की उपाधि दे डाली. फजलुर्रहमान ने कहा कि उन्हें भाजपा के शेर का डर नही है बल्कि कांग्रेस के टपके का डर है क्योंकि कांग्रेस के इमरान मसूद कभी भी आकर उनके बीच मे टपक सकता है.

आजादी और गुलामी का चुनाव होगा इस बार

इस चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यह आजादी और गुलामी का चुनाव होगा. अगर बीजेपी की सरकार आती है तो दोबारा से गुलामी आ जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिना गठबंधन के कोई सीट नहीं जीत सकती. उन्होंने यह भी कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा कांग्रेस का गठबंधन बहुत कमजोर गठबंधन था।

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details