सहारनपुर: जनपद में कोरोना पॉजिटिव मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले एक सप्ताह में यह आंकड़ा बढ़कर 151 पहुंच गया है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए अब सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता मोर्चा संभाले हुए हैं. सिविल डिफेंस के 250 से ज्यादा वॉर्डन शहर भर में न सिर्फ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करा रहे हैं बल्कि कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताकर लगातार जागरूक भी कर रहे हैं. खास बात ये भी है कि सिविल डिफेंस के वॉर्डन हॉटस्पॉट इलाकों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
बता दें कि जनपद सहारनपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों में वृद्धि होती जा रही है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगाकर हर संभव प्रयास करने में लगा हुआ है. वहीं नागरिक सुरक्षा कोर (सिविल डिफेंस) वॉर्डन भी कोरोना योध्दाओं की तरह अपना योगदान दे रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने जिला अस्पताल चौराहे का जायजा लिया, जहां बड़ी संख्या में लोग सुबह 6 से 9 बजे तक मिली छूट में मेडिकल स्टोर से दवाइयां, परचून की दुकान से राशन और बैकरी से रोजे का सामान खरीदने पहुंचे हुए थे.
सहारनपुर: सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए सिविल डिफेंस ने संभाली कमान - civil defence
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बढ़ोतरी के बाद अब लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला है. यह सभी सिविल डिफेंस वॉर्डन बिना किसी वेतन के प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं.
सिविल डिफेंस कर रहा लोगों को जागरूक
इस दौरान सिविल डिफेंस के वॉर्डन भीड़ को सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाते दिखाई दिए. लोगों को वहां माइक से जागरूक किया जा रहा था. साथ ही सभी को मास्क पहनने, सैनिटाइजर, एक दूसरे से 6 फीट की दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा था. स्मार्ट सिटी सहारनपुर में 250 से ज्यादा वॉर्डन हॉटस्पॉट समेत विभिन्न क्षेत्रो में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. खास बात ये है कि पीले रंग की जैकेट पहने सिविल डिफेंस वॉर्डन बिना किसी वेतन के प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST