शाहजहांपुर:बुधवार को एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद यौन शोषण मामले में चार्जशीट दाखिल की है. वहीं लॅा छात्रा और उसके साथियों द्वारा स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के मामले में भी मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.
शाहजहांपुर: चिन्मयानंद के वकील ने SIT पर लगाए आरोप - SIT ने पेश की चार्ज शीट
लॅा छात्रा से दुष्कर्म के आरोपों में घिरे चिन्मयानंद के प्रकरण में SIT ने अपनी चार्जशीट शाहजहांपुर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट की कोर्ट में दाखिल की है. वहीं चिन्मयानंद के वकील ने SIT पर आरोप भी लगाए हैं.
SIT ने दाखिल की चार्जशीट
दरअसल, बुधवार को एसआईटी ने मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट की कोर्ट में दोनों मामलों में चार्जशीट दाखिल की. इस दौरान स्वामी चिन्मयानंद, लॅा छात्रा और उसके साथी सभी न्यायालय में पेश हुए, जिसके बाद स्वामी चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओम सिंह ने एसआईटी को सवालों को घेरे में खड़ा किया. उनका कहना है कि एसआईटी ने किस आधार पर स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप पत्र दाखिल किया है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है, जबकि पूरा मामला रंगदारी वसूलने से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: SC की फटकार के बाद मुख्य सचिव सख्त, प्रदूषण फैलाने वालों पर शिकंजा कसने के निर्देश