उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों के लिए हर जिले में बनेगा पीडियाट्रिक आईसीयू : सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का यूपी ने पूरी तैयारी के साथ सामना किया है. यूपी में अब तक 4.5 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हर जिले में बच्चों के लिए एक पीडियाट्रिक आईसीयू बनाया जाएगा.

सहारनपुर पहुंचे सीएम योगी
सहारनपुर पहुंचे सीएम योगी

By

Published : May 17, 2021, 3:47 PM IST

Updated : May 17, 2021, 7:40 PM IST

सहारनपुर: सोमवार को सीएम योगी ने सहारनपुर मंडल के दो जनपदों का दौरा किया है. सुबह मुजफ्फरनगर में कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद सहारनपुर पहुंचे. जहां सीएम योगी ने सहारनपुर के इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में निरीक्षण किया. वहां से सीधे सर्किट हाउस पंहुच कर सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ कोविड समीक्षा बैठक की. बैठक में जहां जनप्रतिनिधियों को कोरोना संकट में जनता की सेवा करने को कहा है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक निर्देश दिए हैं. इस दौरान सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर और शामली जिलों के अधिकारियों बैठक में वर्चुअल शामिल हुए. सीएम योगी में जिले में 11 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हर जिले में बाल चिकित्सा आईसीयू का निर्माण शुरू कर दिया गया है.

कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम योगी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं. जिसके चलते प्रदेश के हर जिले में दौरा कर न सिर्फ कोविड कमांड सेंटरों का निरीक्षण कर रहे हैं, बल्कि अधिकारियों के साथ बैठक कर संक्रमण कोरोना महामारी से लड़ने के पर हौसला बढ़ा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोविड पॉजिटिव दर लगातार घटती जा रही है. कोरोना संक्रमण के खिलाफ केंद्र और प्रदेश सरकार लड़ाई लड़ रही है. कोविड अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन के साथ दवाइयों की आपूर्ति कराई जा रही है. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देंना ही सरकार की प्राथमिकता है.

सहारनपुर पहुंचे सीएम योगी

प्रदेश में लॉकडाउन नहीं, कोरोना कर्फ्यू लगा है
सीएम योगी ने सहारनपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया गया. अर्थव्यवस्था को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है. इस दौरान सभी आवश्यक सेवाओं के साथ मजदूरों को समस्‍या न आए इसके लिए उद्योग धंधे व कारोबार चालू रखे गए हैं. सीएम योगी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश की जनता को परेशानी भी न हो, भीड़ भी न हो और किसी भी परिवार के सामने भुखमरी की समस्‍या भी ना आने पाए. इसके लिए कम्युनिटी रसोइयों की व्‍यवस्‍था की गई है. सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को निःशुक भोजन मिल रहा है. राशनकार्ड धारकों को 3 महीने के लिए निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है.

तीसरी लहर की तैयारी में है सरकार
सीएम योगी ने कहा कि दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर आने की संभावना है. तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित कर सकती है. इसके लिए सभी जनपदों में ICU का निर्माण शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में 100 बेड, जिला अस्पताल में 25 बेड का आईसीयू बनाया जा रहा है. लेकिन अब पोस्ट कोविड इंफेक्शन सरकार के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. हालांकि इसके लिए अलग से स्पेशल पोस्ट कोविड बनाये जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कोविड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

ऑक्सीजन की होगी आपूर्ति
कोरोना की पहली लहर के बाद दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर काफी प्रयास किया गया है. जबकि पहली लहर में मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं थी. दूसरी लहर आते ही ऑक्सीजन की कमी पड़ने लगी तो सरकार ने केंद्र सरकार के सहयोग से अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई है. भारत मे पहली बार भारत सरकार के सहयोग से न सिर्फ ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेल चलाई गई, बल्कि एयर फोर्स के जहाजों की भी मदद ली गई है. सरकार उत्तर प्रदेश के हर जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति करने में सफल रही है.

जिले में लगेंगे 11 ऑक्सीजन प्लांट
सीएम योगी ने कहा कि जनपद में गन्ना विभाग की ओर से ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाने पर विचार किया गया है. ऑक्सीजन की बढ़ती किल्लत को दूर करने के लिए सहारनपुर जनपद में 11 प्लांट लगने हैं. हालांकि पिलखनी मेडिकल कॉलेज में पहले ही एक प्लांट लगाया जा चुका है. अब ब्लैक फंगस के मरीज मिलने लगे हैं. प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार पोस्ट कोविड वार्ड बनाने व्यवस्था की जा रही है. कोरोना कर्फ्यू संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगाया गया है. लेकिन किसी के सामने रोटी का संकट नहीं आने दिया जाएगा.

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में अब तक 4.5 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं. प्रदेश में 300 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गए हैं. सरकार ने राज्य में 3 महीने (जून, जुलाई और अगस्त) के लिए 15 करोड़ दैनिक ग्रामीणों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने राज्य में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. हर जिले में बाल चिकित्सा आईसीयू का निर्माण शुरू कर दिया गया है. प्रत्येक जिले में 1 अस्पताल कोविड के बाद की जटिलताओं के इलाज के लिए समर्पित होगा.

Last Updated : May 17, 2021, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details