उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: अपराधियों को संरक्षण दे रही यूपी सरकार- चंद्रशेखर - आजाद समाज पार्टी

यूपी के सहारनपुर जिले में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने सीएम योगी को लेकर विवादित बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय जंगलराज कायम है.

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर

By

Published : Aug 25, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने सरकार में आने पर इन मुकदमों को खत्म कराया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठकर योगी आदित्यनाथ तानाशाही कर रहे हैं.

सहारनपुर की सरजमी से उठी भीम आर्मी की पहचान जहां चंद्रशेखर के नाम से होती है, वहीं चंद्रशेखर विवादित बयान देने से भी पीछे नहीं हटते. भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने कुछ ही दिन पहले आजाद समाज पार्टी बनाई है, जिसके वह राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. चंद्रशेखर ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति और उत्तर प्रदेश की सरकार को जंगलराज बताया है.

भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर

उनका कहना है कि इस सरकार में दलितों का शोषण किया जा रहा है. बहन बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस वालों की हत्या की जा रही है, जिसमें सत्ता का संरक्षण अपराधियों को है. इसको देखते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि पूर्ण रूप से उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. चाहे वह किसी भी जाति का व्यक्ति हो, वह अपने आपको आज असुरक्षित महसूस कर रहा है.

इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, क्योंकि उनके ऊपर दंगे से लेकर सभी तरह के मुकदमें उनके ऊपर लगे हैं, जिनको उन्होंने सरकार में आने पर खत्म करवा दिया है, लेकिन उनकी कार्यशैली और उनकी जो भाषा है कि (जो बोली से नहीं समझेगा उसको गोली से समझा देंगे) लोकतंत्र में इस तरह की भाषा नहीं चलती, साथ ही साथ उन्होंने आने वाले चुनाव में अपनी सरकार बनने का दावा भी ठोका है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details