सहारनपुर: जिले में सहारनपुर-देहरादून हाईवे पर प्रांकुर अस्पताल के पास स्कूली बस को बचाने के चक्कर में एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया. इतना ही नहीं, ट्रक में भरे सिलेंडर सड़क पर चारों ओर फैल गए. गनीमत यह रही कि ट्रक की चपेट में कोई नहीं आया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
सहारनपुर: सड़क पर ट्रक पलटने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने - सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया हैं, जिसमें स्कूली बस को बचाने के चक्कर में सिलेंडर से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया. गनीमत यह रही कि ट्रक की चपेट में कोई नहीं आया वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
स्कूली बस को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक
ट्रक पलटने की पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता हैं कि किस तरह से तेज गति से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और सड़क के बीचों-बीच पलट गया. सिलेंडर की चपेट में आने से एक युवक को मामूली चोट आई थी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया.
इसे भी पढ़ें:- रायबरेली: शार्ट सर्किट से चलती स्कूल बस में लगी आग, बाल-बाल बचे बच्चे