सहारनपुर:जिले में स्थित जेवी जैन डिग्री कॉलेज में एलएलबी के प्रथम वर्ष के छात्रों से प्रवेश के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इसके चलते छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे. साथ ही पुलिस ने सोमवार को मामले में कॉलेज के प्राचार्य और प्रबंध कमेटी के सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि जिले में स्थित जेवी जैन डिग्री कॉलेज में एलएलबी के प्रथम वर्ष में छात्रों ने प्रवेश लिया था. छात्रों ने आरोप लगाते हुए बताया था कि एडमिशन कराने के बाद जब कक्षा में पहुंचे तो कॉलेज ने कक्षाएं चलाने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं जब पूरे वर्ष क्लास नहीं चली तो इस संबंध में छात्रों ने मेरठ यूनिवर्सिटी से भी शिकायत की. पता लगा कि उक्त कॉलेज के पास एलएलबी की मान्यता ही नहीं है.
कॉलेज पास नहीं है मान्यता
इसके बाद छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य और सचिव से अपनी फीस लौटाने के लिए कहा, लेकिन कॉलेज ने छात्रों की फीस वापस नहीं की. इसके बाद छात्र कॉलेज के गेट पर ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे. इस संबंध में उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई थी. इसको लेकर पुलिस ने कॉलेज के प्राचार्य और सचिव पर जांच के उपरांत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पैसे लेकर छोड़ा, SSP ने किया निलंबित
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि एलएलबी प्रथम वर्ष में प्रवेश का प्रकरण है. जानकारी में आया है कि जेवी जैन कॉलेज के पास में एलएलबी की मान्यता नहीं है और इनको एडमिशन करने का भी अधिकार नहीं था. इसके बावजूद भी छात्रों से इस संबंध में एडमिशन फीस ली और छात्रों को आश्वासन दिया कि उनका एडमिशन हो जाएगा. मामला पंजीकृत कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.