सहारनपुर: खनन माफिया एवं पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल पर योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है. सहारनपुर विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने सयुंक्त रूप से सोमवार को खनन माफिया हाजी इकबाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. हाजी इकबाल द्वारा शहर की पॉश कालोनी के बनाये गए करोड़ों रुपये कीमत के तीन अवैध निर्माणों पर बुलडजोर चलवा दिया.
सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम फाइनेंस ने सहारनपुर विकास प्राधिकरण और पुलिस बल के साथ भगत सिंह कालोनी पहुंच कर इक़बाल बाला की तीन कोठियों पर बुलडोजर चलवा दिया. तीनों कोठियों को नक्शे के विपरीत बनाया हुआ था. प्रशसनिक अधिकरियो ने बताया कि हाजी इकबाल की दो कोठियां SDA से प्रस्तावित मानचित्र से बाहर बनाया हुआ है. जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. जबकि एक कोठी पूरी तरह अवैध बनी है, जिसको ध्वस्त भी पूरी तरह किया जाएगा. हाजी इकबाल ने इन कोठियों को अपराधिक तरीके से कमाए पैसे से बनाया हुआ है. जिसका हाजी इकबाल के पास कोई सबूत भी नही हैं. प्रशानिक अधिकारियों के मुताबिक खनन माफिया हाजी इकबाल ने SDA द्वारा भेजे गए नोटिस का कोई संतोषजनक जवाब नही दिया था. जिसके चलते SDA के आदेश पर हाजी इकबाल की तीन कोठियों पर बुलडोजर चलाया है.
अब तक 125 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क
उल्लेखनीय है कि योगी सरकार पार्ट 2.0 में हाजी इकबाल से पीड़ित लोगों ने विभिन्न माध्यमों से शिकायत की हाजी इक़बाल के खिलाफ धोखाधड़ी, गैंगस्टर समेत कई धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज किए गए। एसएसपी आकाश तोमर ने एक बाद एक गैंगस्टर के तहत कई कार्रवाई की. हाजी इक़बाल द्वारा अपने चहेतों के नाम की गई 125 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को कुर्क किया गया. इसके अलावा हाल ही में महिला द्वारा डाक से भेजी गई शिकायत के आधार पर हाजी इक़बाल, पूर्व एमएलसी भाई महमूद अली समेत बेटे आलीशान, वाजिद चारों बेटोक खिलाफ दुष्कर्म औऱ पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गैंगस्टर की धाराओं में हाजी इकबाल के तीन बेटे जेल भी जा चुके हैं. हालांकि हाजी इकबाल भाई महमूद के साथ अंडर ग्राउंड है.