सहारनपुर:कोरोना संक्रमण काल में स्वर्ग सिधारे लोगों के मोक्ष में लॉक डाउन आड़े आ रहा है. लॉक डाउन होने से मृतकों की अस्थियां अब हरिद्वार नहीं, बल्कि यमुना में ही विसर्जित करना पड़ रहा हैं. गंगा तट पर मोक्ष की रस्म निभाने वालों को मायूसी हाथ लग रही है.
सहारनपुर: अस्थि विसर्जन में आड़े आ रहा लॉकडाउन, गंगा के बजाए यमुना दे रही मोक्ष - coronavirus in saharanpur
लॉकडाउन सभी के लिए लगा है, यहां तक कि मृतकों की अस्थियों को हरिद्वार ले जाने की अनुमति नहीं है, जिससे अस्थियों को हरिद्वार नहीं, बल्कि शहरों से गुजर रही नदियों में ही विसर्जित किया जा रहा है.
गंगा के बजाए यमुना में विसर्जित की जा रहीं अस्थियां
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है, जहां पर दूसरे प्रदेश से आए कुछ लोग अपने परिवार के सदस्य की अस्थियां लेकर हरिद्वार जा रहे थे, जिनको हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा पर रोक लिया गया और उनको आगे नहीं जाने दिया गया. जिस वजह से सीमा से सटी यमुना नदी में ही मृतक की अस्थियां विसर्जन करनी पड़ीं. रोजाना जीवन-मरण के बंधन से मुक्त होकर कई लोग आत्मा से परमात्मा में विलीन हो रहे हैं, लेकिन उनको मोक्ष शायद लॉक डाउन के बाद ही नशीब होगा.