सहारनपुर: कोरोना जैसी महामारी को लेकर हर कोई परेशान है, इसका असर लगभग हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. चाहे वह व्यवसाय हो या फिर बॉलीवुड जगत हो. कोरोना काल में जहां इस वक्त व्यापार काफी प्रभावित हो रहा है, तो वहीं मनोरंजन क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है. इस वजह से अब कई कलाकार भी अभिनय को छोड़कर अन्य दूसरे कामों में लग गए हैं. बॉलीवुड के एक अभिनेता सूरजभान भी आजकल बॉलीवुड को छोड़कर अपने खेतों में पसीना बहा रहे हैं.
अभिनेता सुनील दत्त से हुई थी पहली मुलाकात
सूरजभान सहारनपुर जनपद में नकुड़ तहसील के गांव सहजवी के निवासी हैं. इस छोटे से गांव से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले अभिनेता सूरजभान कोरोना संकट के कराण कई दिनों से कैमरे से दूर हैं और गांव में ही अपने खेतों में काम में लगे हुए हैं. सूरजभान का जन्म 1964 में किसान परिवार में हुआ था. उन्हें स्कूल के समय से ही नाटकों में मंचन और अभिनय का शौक था. सूरजभान काफी समय पहले जब मुंबई पहुंचे तो उनकी मुलाकात अभिनेता सुनील दत्त से हुई और उन्होंने फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की. हालांकि इस बीच वह क्षेत्रीय फिल्मों में भी अभिनय करते रहे और इसी दौरान उनकी मुलाकात एक डायरेक्टर से हुई, जिसने सूरजभान को बाबर फिल्म में अभिनय का मौका दिया. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, शक्ति कपूर और ओमपुरी जैसे कलाकार थे. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.