सहारनपुर: प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.
सहारनपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जहां सपा-बसपा पर निशाना साधा वहीं कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा की राष्ट्रवादी सोच और देश में हो रहे चहुंमुखी विकास को देख जनता भाजपा का समर्थन कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास बरगलाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं बचा है.
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर भाजपा ने कलंक को धोया
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को गंगोह विधानसभा के गांव महंगी पहुंचे थे. जहां उन्होंने भाजयुमो द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार भी किया. इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने देश, देशवासियों और सेना का सम्मान सिर ऊंचा करने का काम किया है. भाजपा सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर इस कलंक को धो दिया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सरकार ने ढाई करोड़ मकान बनवाने, उज्ज्वला योजना, बीमारों को निशुल्क इलाज, किसान सम्मान निधि समेत अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए गरीब लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया है. भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के साथ आगे बढ़ रही है. कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरी है, जो उन्हें मिलना ही चाहिए.
भारतीय जनसंघ की स्थापना देश की एकता और अखंडता के लिए की गई थी. भाजपा जनसंघ की विचारधारा को आगे बढ़ा रही है.
-सूर्य प्रताप शाही, कृषि मंत्री