सहारनपुरःभारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एसडीएम के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. भाकियू के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं ने बेहट तहसील में एसडीएम बेहट दीप्ति देव की कार्य प्रणाली के खिलाफ आक्रोश जताते हुए तहसील प्रांगण में धरना दिया. इस दौरान भाकियू पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि एसडीएम की कार्यप्रणाली किसानों के खिलाफ है. एसडीएम कोई कार्य ठीक से नहीं करते. किसानों ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि एसडीएम का जल्द स्थानांतरण नहीं हुआ तो 5 सितंबर के बाद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे. वहीं, समस्याओं को लेकर तहसील पहुंचे दो पक्षो में नोकझोंक हो गई, जिसमें अन्य किसानों के बीच बचाव किया.
भाकियू ने एसडीएम के खिलाफ तहीसल में दिया धरना, दी चेतावनी - बेहट समाचार
सहारनपुर के तहसील बेहट परिसर में एसडीएम की कार्य प्रणाली से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया. भाकियू ने चेतावनी दी कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो अनिश्चतकालीन धरने पर बैठेंगे.
इसे भी पढ़ें-ए भाई जरा देख के चलो, यहां ट्रैफिक सिग्नल्स की बत्ती गुल है
इन्ही बातो से आक्रोशित किसानों ने तहसील प्रांगण में धरना देकर तहसील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम के ट्रांसफर की मांग की. भाकियू कार्यकर्ताों ने कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो किसान 5 सितंबर की महापंचायत के बाद तहसील मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे. धरने से तब तक नही उठेंगे, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती. भाकियू के तहसील प्रवक्ता मास्टर रघुवीर ने कहा कि जो अधिकारी किसानों का उत्पीड़न करेगा, उसे संगठन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि किसानों ने पहले भी कई अधिकारियों का इलाज किया है और आगे भी करेंगे.