सहारनपुर: जिले में कोविड-19 और संचारी रोग की बीमारी को देखते हुए प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. जनपद के गांवों में प्रधान के नेतृत्व में दो तरह की व्यवस्था की गई है. प्रधान के नेतृत्व में ग्राम निगरानी समिति का गठन किया गया है. गांव में किसी भी व्यक्ति की अगर तबीयत खराब होती है तो उसकी जानकारी तुरंत प्रधान को दी जाएगी. साथ ही गांवों में सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है.
सहारनपुर: गांवों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए की गई यह व्यवस्था - उत्तर प्रदेश समाचार
सहारनपुर में कोविड-19 के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में दो तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्राम निगरानी समिति का गठन किया गया है. ग्राम निगरानी समिति गांव में कोरोना के मरीजों और अन्य लोगों के स्वास्थ्य खराब होने पर अधिकारियों को सूचना देगी.
मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह ने बताया कि कोविड-19 के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में दो तरह की व्यवस्था की गई है. इसके तहत ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्राम निगरानी समिति का गठन किया गया है. ग्राम निगरानी समिति गांव में कोरोना के मरीजों और अन्य लोगों के स्वास्थ्य खराब होने पर अधिकारियों को तत्काल सूचना देगी. वहीं संचारी रोग और कोरोना वायरस को देखते हुए सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है. सहारनपुर में हर शनिवार और रविवार को एक विशेष सफाई अभियान चलाया जाता है, जिसमें शहर से लेकर देहात क्षेत्रों में सफाई की जाती है.